देहरादून : जिसे किसे ने नहीं समझा उसे नए सीएम धामी ने समझा, उत्तराखंड शासन से मंगलवार को एक बार फिर बड़ी खबर है। वरिष्ठ आईएएस जिसका पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और तीरथ के कार्यकाल में अनदेखी हुई है, लेकिन धामी ने आनंद वर्धन के टेलेंट को समझा और एक ऐसे वरिष्ठ आईएएस को अपनी टीम में शामिल किया जो की कई अहम जिम्मेदारियों निभा चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं आईएएस आनंद वर्धन की जिनको सीएम ने बड़ी जिम्मेदारी दी है।एक ऐसे आईएएस की अनदेखी की गई लेकिन नए सीएम धामी ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है और उन्हे अपना अपर मुख्य सचिव बनाया है।सीएम ने किया अपनी टीम में शामिल किया है आईएएस आनंद के पास आबकारी ,गृह ,सिंचाई ,वन,उच्च शिक्षा जैसे महकमे रह चुके हैं जिन पर उन्होंने शानदार काम किया औऱ उनकी तारीफ हुई। लेकिन अब सीएम धामी ने उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाया है। बता दें कि राज्य को नए सीएम के साथ नया मुख्य सचिव मिला तो वहीं अब सीएम धामी को अपर मुख्य सचिव मिल गया है। देखना होगा कि अफसर शाही में और क्या क्या बदलाव होता है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक