पपजी खेलने को लेकर हुआ विवाद एक बच्चे की मौत
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पपजी खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चें की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चें के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। वही पूरे मामले की जांच में जुट गई। रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौका मुआयना के लिए पहुँचे है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर में कूड़ा बीनने का काम करने वाले दो बच्चों में पपजी गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ़ा की आपस मे झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान एक बच्चे के गले पर नोकीली हतियार लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुँची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बच्चें के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली। सीओ चौहान ने बताया इब्राहिमपुर गाँव के पास कूड़ा बीनने वालो कि जुग्गी झोपड़ियां है, जो बाहर से आकर यहां बसे है। उन्होंने बताया पपजी गेम खेलने को लेकर झगड़ा हुआ है जिसमे एक युवक के गले पर नोकीली चीज लगने से उसकी मौत हो गई है। अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक