उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को नैनीताल भेज दिया गया है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत के डीएम भी बदले गए हैं।धीराज गर्ब्याल को पौड़ी में कई इनोवेटिव पहल करने का श्रेय जाता है। हाल ही में उनके द्वारा तैयार कराए गए कंडोलिया थीम पार्क का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया था। आर मीनाक्षी सुंदरम से डीजी एजुकेशन का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वहीं नैनीताल के डीएम सविन बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में भेजा गया है। उन्हें निदेशक एनएचएम भी बनाया गया है। पिथौरागढ़ के डीएम विजय कुमार जोगदांडे पौड़ी के नए डीएम होंगे। वहीं अल्मोड़ा के डीएम नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक) विभाग और महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है। चंपावत के जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे अल्मोड़ा के नए डीएम बनाए गए हैं
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक