देहरादून बिग ब्रेकिंग -: भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा

Spread the love

देहरादून।।
भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट किन जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की आज घोषणा कर दी है , इसबार जँहा एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है । ये रही नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट

देहरादून –

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा,

इसबार जँहा एक ओर जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है,

ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है,

अपडेट

उत्तरकाशी नागेंद्र चौहान
चमोली गजपाल बर्तवाल
रुद्रप्रयाग भारत भूषण भट्ट
टिहरी उदय सिंह रावत
देहरादून ग्रामीण मीता सिंह
देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश राजेंद्र तड़ियाल
हरिद्वार आशुतोष शर्मा
पौड़ी कमल किशोर रावत
कोटद्वार राज गौरव नौटियाल
पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
बागेश्वर प्रभाग गड़िया
अल्मोड़ा महेश नयाल
चंपावत गोविंद सामंत
नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट
काशीपुर मनोज पाल
उधम सिंह नगर कमल कुमार जिंदल
1. सिद्धार्थ अग्रवाल – देहरादून महानगर

2. मीता सिंह- ग्रामीण

3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष्ट

4.चम्पावत – गोविन्द सावंत

5.ऋषिकेश – राजेन्द्र तड़ियाल

6.कोटद्वार – राजगौरव नोटियाल।

7.उत्तरकाशी – नागेंद्र चौहान

8. पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी

9.अल्मोड़ा – महेश नयाल

10. बागेश्वर- प्रभा गड़िया

11. टिहरी – उदय रावत

12-पौढ़ी – कमल किशोर रावत

13.रुद्रप्रयाग – भरत भूषण भट्ट

14. चमोली- गजपाल बर्तवाल

15.रुद्रपुर – कमल जिन्दल

16- हरिद्वार –

17-रूड़की- डॉ मधु

18-काशीपुर- मनोज पाल

19. रानीखेत- घोषणा टली
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है वंही देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एकबार फिर संगठन ने मौका दिया है इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678