कुमाऊं समाचार -: पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण और प्राध्यापक का वायरल ऑडियो से मचा घमासान……आप भी देखिए …..

Spread the love

इस वायरल ऑडियो से मचा घमासान…सुनकर लोग हो गए हैरान, जानिए क्या बोले पूर्व विधायक और प्राध्यापक

वायरल ऑडियो

कपकोट के पूर्व विधायक और एक प्राध्यापक की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर तैर रहा है। इसमें कपकोट के पूर्व विधायक पंडित बीडी पांडेय परिसर में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. विनय मिश्रा से की बातचीत,
एक जनप्रतिनिधि को जरूर चिंता होती है जब उसको कोई शिकायत प्राप्त होता है,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ये बात समझाते हुवे सुनाई दे रहे है,

ऑडियो सामने आने के बाद बुधवार को परिसर में हालात बदले दिखे। अभाविप प्राध्यापक के समर्थन में तो एनएसयूआई विरोध में खड़ा हो गई। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक ने विद्यार्थियों के असाइनमेंट फाड़े और उनका उत्पीड़न किया। वह एक छात्र की डिग्री को फर्जी बताते हुए उसे पढ़ाने से मना कर रहे हैं। कहा कि असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है लेकिन प्राध्यापक की ओर से एनएसयूआई से जुड़े विद्यार्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस मौके पर पंकज कुमार, प्रेम दानू, ललित कुमार, सागर जोशी, अजय कुमार, हरीश जोशी, राहुल बाराकोटी, पंकज पपोला, लक्ष्य मेहता, मोहित कोरंगा, राजदीप दानू आदि मौजूद रहे।

नोट -: गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता न्यूज़ इस वाइरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678