नरेंद्र पिमोली
देहरादून नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर इलाके में बीती देर रात हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बीती रात प्रोपर्टी डीलर राजू बॉक्सर को दो युवक गोली मारकर फरार हो गये थे। पुलिस टीमों द्धारा हत्यारों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस द्धारा मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी……मृतक राजू के साथ प्रोपर्टी का काम करते थे, इसी बीच उनकी आपसी अनबन चल रही थी जिसके चलते आरोपियों द्धारा हत्या को अंजाम दिया गया।
दून एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया की मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है,, दो आरोपियों द्धारा राजू बॉक्सर को गोली मारी गई थी व दो अन्य साथियों द्धारा हत्या की प्लानिंग बनाई गई थी। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और चार ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक