कुमाऊं में बड़ा सड़क हादसा, पहाड़ से गिरी गाड़ी, तीन युवकों की मौके पर मौत…..

Spread the love

Road Accident: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कार्पियो; तीन युवकों की मौके पर मौत

पिथौरागढ़ के नजदीक कनारीपाभैं-नैनीसैनी सड़क पर एक स्कार्पियो गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई

पिथौरागढ़ के नजदीक कनारीपाभैं-नैनीसैनी सड़क पर एक स्कार्पियो गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दौला निवासी कैलाश कापड़ी (42) पुत्र मथुरा दत्त कापड़ी, दीपक नगरकोटी (46) पुत्र जगदीश नगरकोटी और मखौलीगांव निवासी महेंद्र नगरकोटी (32) पुत्र दयालु नगरकोटी स्कार्पियो से खड़क्यामानू मंदिर के लिए निकले। इसी बीच उनकी कार 800 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पहुंचाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा है।

पिथौरागढ़ जनपद के थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत कनारी पाभैं में एक स्कॉर्पियों कार UK05TA-3128 जिसमें कुल 3 लोग सवार थे जो अचानक अनियन्त्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गयी है । उक्त कार में सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी है । जिसमे दो लोग ग्राम दौला व एक मखौलिया गांव के निवासी थे ।

वहीं थाना जाजरदेवल पुलिस द्वारा उक्त तीनों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु शवों को मोर्चरी भिजयवाया साथ ही । अग्रिम जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

मृतकों का नाम पता-
1-महेन्द्र नगरकोटी पुत्र दया किशन नगरकोटी निवासी मखौलिया गांव उम्र 55 वर्ष
2-कैलाश कापड़ी पुत्र मथुरा दत्त निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 48 वर्ष
3-अनिल नगरकोटी पुत्र जगदीश नगरकोटी निवासी दौला पिथौरागढ़ उम्र 34 वर्ष

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678