बागेश्वर/कांडा/कौसानी। जिले में लगातार हो रही बारिश से कई लोगों के घर टूट गए हैं। 13 सड़कों पर भी यातायात बाधित है। प्रशासन बंद सड़कों को खोलने में जुटा है। बारिश से सरयू और गोमती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।
बृहस्पतिवार की सुबह तक गरुड़ में 28, बागेश्वर में 24 और कपकोट में 27.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान कपूरी निवासी रमेश राम का मकान ध्वस्त हो गया। गौजाणी निवासी मोहन सिंह पुत्र नंदन सिंह और कभाटा निवासी मोहन राम पुत्र दीवार राम के घर भी तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडलसेरास निवासी कैलाश चंद्र पुत्र दीवान राम, किलपारा निवासी कमला देवी पत्नी पुष्कर सिंह, पगना निवासी धनी राम पुत्र शिव लाल, चनोली निवासी दलीप राम पुत्र मोती राम, घेटी निवासी कला देवी पत्नी लच्छी राम, लैटगाड़ी निवासी कमला देवी पत्नी बची सिंह के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। द्वारसों निवासी जगदीश सिंह, कुकरौली निवासी उमेद सिंह, करुली निवासी प्रताप सिंह, नायल निवासी शंभू दत्त मिश्रा और डंगोली निवासी जसपाल सिंह के मकान के आंगन टूट गया, सुरगांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के मकान की सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक