बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव में भारी बारिश व आंधी तूफान से भारी नुकसान, मकान व मवेशी में नुकसान
उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में भीषण गर्मी के बाद पहाड़ो में सोमवार को तेज बारिश ने राहत तो दी, लेकिन आंधी तूफान में कच्चे मकान भी उड़ गए। इससे लोगों का काफी नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कुलाऊँ में तेज बारिश व आंधी के कारण घर तक गिर गए…
बागेश्वर जिले के कुलाऊ गांव में आंधी तूफान से भारी क्षति पहुंची है। वहीं गांव निवासी, हंसी देवी की घर की छत भी उजड़ गयी,और मवेशी को नुकसान पहुँचा है, छत पर लगाया चदरा क्षतिग्रस्त से लगभग डेढ लाख रुपए का नुकसान हुआ है..
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने गांव में हुवे नुकसान का हालचाल जाना वही आकाश रावत ने बताया की में मौके पर पहुँचा, भाजयुमो महामंत्री गरुड़ आकाश रावत ने आपदा से हुए हानि की
सूचना भी संबंधित विभाग को दी, प्रशासन को सूचित कर परिवार को सहायता प्रदान करने की आवाज उठाई है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक