#पवनदीप_राजन ने IndianIdol2020 में उत्तराखंडी #मांगल_गीत से किया मंच में गाया दैणा होया खोली का गणेश हो दैणा होया जै बाबा केदारनाथ हो …
प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोग गायक पवनदीप राजन का जन्म वर्ष 1996 में चम्पावत जिले के वल्चौड़ा गांव गुमदेश पट्टी में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा जिले में ही हुई। बचपन से ही उनकी रूचि संगीत में थी। उनके पिता सुरेश राजन व ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। आठ साल की उम्र में उन्होंने पहाड़ी गीत गाकर संगीत की दुनियां में कदम रखा। पवन ने चम्पावत के अपने घर में ही स्टूडियो खोला है। जहां कोविड काल में जागरूकता गीत रिकार्डिंग कर उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया
#mumbaimaharasta
#champawat #uttarakhandheaven #उत्तराखंड #india #kolkata #pithoragarh #indian #pithoragarhpolice #photography #pawandeeprajan
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक