BIG BREAKING एक्सक्लूसिव -: अपनी कत्यूर घाटी को शर्मसार कर देने वाली खबर -: करोड़ों में बिका अपना बागेश्वर….

Spread the love

करोड़ों में बिका बागेश्वर।

आपने जमीन जायदाद बिकते देखा होगा, सोना चांदी और मकान दुकान बिकता हुआ भी देखा सुना होगा। लेकिन उत्तराखंड में इलाका बिका है। जी हाँ बागेश्वर में इलाका बिका है पूरे ढाई करोड़ में।अब ये ढाई करोड़ की वीडियो वायरल होते ही लोगों की हैरानी की सीमा नहीं है।

बागेश्वर वालो वीडियो देखकर आपका खून नहीं खोला तो आपका खून नहीं पानी है….

उत्तराखंड के बागेश्वर से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बीजेपी की नेता और पहले कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाली किन्नर रजनी रावत बागेश्वर की एक महिला से नकद में एक इलाका खरीद रही है। वीडियो में दिख रहा है कि बागेश्वर की महिला कविता जोशी, रजनी रावत से बहुत सारी नोटों की गड्डी अपने आंचल में ले रही है। इसके साथ ही महिला घोषणा कर रही है कि उसने अपना इलाका ढाई करोड रुपए में रजनी रावत को बेच दिया है।वीडियो वायरल होते ही अब इसमें राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि रजनी रावत बीजेपी नेता है और इतना सारा कैश का लेन देन करने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।

किन्नर समाज में इलाका खरीदने और बेचने की प्रथा है। लेकिन इलाका बेचने वाली कविता जोशी खुद किन्नर नहीं है। इधर एक अन्य किन्नर आरती शर्मा ने डीएम को तहरीर दी है कि इलाका बेचने वाली महिला कविता खुद किन्नर नहीं है और उसने गलत तरीके से उनकी गुरु रेखा रानी की मौत के बाद इलाके को एक बाहर के किन्नर के हाथों बेच दिया है।अब प्रशासन इस पूरे मामले में नज़र रखे हुए है।
बागेश्वर में इलाका बिकने का वीडियो काफ़ी चर्चाओं में है। भारी भरकम मात्रा में कैश देख लोग काफ़ी हैरान हैं।
अगर आप भी अपने बागेश्वर से खूब प्यार करते हो तो खबर को शेयर करना ना भूले

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678