ब्रेकिंग न्यूज नैनवाग
हरिहार से बडकोट जा रही कार दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग मरोड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई ।
वाहन में दो लोग सवार थे |
वाहन 23 सितम्बर रात्री को सांग खाला मरोड पास गिरने से यमुना जा गिरी |
परिजनों द्वारा फोन लुकेशन के जरिया चला पता |
आज 25 को दोपहर वाद पता लगने पर यमुना में वाहन दुर्घटनाग्रस्त मिला ।
दोनो शव दुर्गध की कगार में |
मौके पर एडीआर टीम घटना स्थल के लिए रवाना ।
गहरी खाई होने से रेस्क्यू नही हो पा रहा है।
दोनों मृतकों में एक जगजीत पुर हरिद्वार व
दुसरा – पटेल नगर देहरादून का निवासी ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक