नाग देवता की डोली के दर्शन को उमड़ी भीड
  ग्राम बिरोड में नाग देवता की डोली दर्शन के लिए शनिवार को मंदिर से बाहर आने पर स्नान को यमुना तट  नैनवाग पहुंची । स्नान के गांव पहुंचने समस्त ग्रामीणों ने डोली का भव्य स्वागत कर दर्शन किए  ।
 नैनबाग के ग्राम बिरोड में नाग देवता डोली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें नाग देवता डोली के दर्शन के लिए दूर दराज क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालुओं मन्न्तें मांग की आर्शिवाद लिया ।
इस मौके पर कई देवता के पश्वा अवतारित हुए । साथ ही डोली के  साथ ही पौराणिक सामुहिक तांदी, रासों नृत्य की अद्शत छटा से लोग मनमोहक हो गए ।
इस दौरान गांव की 258 ध्याणीयो द्वारा नागदेवता की डोली को सोने का छतर व देवी माता को चांदी का छतर भेट किया ।
 ध्यायीणों का कहना है हमारा मैती देवता व माता जब भी सच्चे मन से पुकारते है तो रक्षा व आर्शिवाद रहता है। जिस गांव की 258 ध्याणीयो के सहयोग से नागदेवता को सोना का छतर व मां देवी माता को चांदी का धतर चढाव में दिया ।
जिस ग्रामीणों ने ध्याणीयों की आस्था व विश्वास पर तिलक लगाकर स्प्रेम भेंट के साथ सम्मानित किया है। और ध्याणीयो ने उत्साह के साथ जमकर
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक