Spread the love

जनपद_पिथौरागढ़_पुलिस

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने पर, तीन अभियोगों में वांछित अभियुक्त को थाना थल पुलिस ने जिला शामली उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर #अभियुक्त_सुधीर_मलिक_पुत्र_नरदेव_मलिक_निवासी_खेड़ीपट्टी_पोस्ट_भाज्जू_थाना_बाबरी_जनपद_शामलीउत्तरप्रदेश के विरूद्ध अलग- अलग थानों में 03 मुकदमें क्रमशः (1) थाना थल निवासी एक व्यक्ति से 16 लाख 30 हजार की ठगी करने पर वादी की तहरीर पर दिनांक 16.10.2021 को थाना थल में FIR NO 19/2021 धारा 420/467/468/120B भादवि, (2) दिनांक 12.01.2022 को थाना थल में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (3) डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से 5,00,000/-(पांच लाख) की ठगी करने पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना डीडीहाट में FIR NO 02/2022 धारा 420/467/468/471/120B भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्री_लोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह_डांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 16.03.2022 को अभियुक्त सुधीर मलिक उपरोक्त को जनपद शामली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1-उ0नि0 हीरा सिंह डांगी- थानाध्यक्ष थाना थल
2-का0 धर्मेन्द्र भारती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678