होली उत्सव में रंगी नन्ही दुनिया
होली उत्सव में रंगी नन्ही दुनिया नन्ही दुनिया “बच्चों एवं उनके हितेषीयों का अंतर राष्ट्रीय आंदोलन “सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाती है । आज होली उत्सव का पर्व मदर हाउस 10 इंदर रोड में उत्साह पूर्वक मनाया गया।नन्हीं दुनिया में सृजनात्मक व सादे तरीके से त्योहारों को मनाते है। होली के इस पावन पर्व पर सात्विका गोयल ने रंगशाला के कलाकारों के साथ मिलकर कागजों की तितलियां , मटकिया, पतंगों, रंगोली से प्रांगण को सजाया। जो खुशहाली का संदेश दे रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि कर्नल रवि मेहरोत्रा एवं दीपा मेहरोत्रा, वीके गोयल
ने पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर किया । मौज मस्ती से भरे इस उत्सव में कलाकारों ने संगीत की धुन पर विभिन्न रंगों से भरी पेंटिंग बनाई ।
उत्सव का शुभ आरंभ मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कृष्ण नृत्य,
होली रास “मत मारो श्याम पिचकारी”, नृत्य नृत्य नाटिका
“सूरज की लाली छाई”
चोबारा रंगारंग गरबे की प्रस्तुति ने सभी को मन मोह लिया । रंगशाला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम ने सबको चकित कर दिया। कार्यक्रम बहुत शालीनता के साथ मनाया गया।
नन्ही दुनिया के मुख्य प्रवर्तक श्रीमती किरण गोयल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा, नन्हीं दुनिया इस वर्ष समाज सेवा में समर्पित 75 वर्ष Rainbow platinum jubilee के रूप में मना रही है।
अनगिनत लोगों की शुभकामनाएं और सहयोग से ,हम आगे बढ़ते चले जा रहे हैं।
उत्सव में करोना के नियमों को विशेष ध्यान रखते हुए संपन्न कराया गया।
होली उत्सव में आए सभी गणमान्य अतिथि युवाओं बच्चों एवं मीडिया से आए सभी पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट करती हूं ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक