चंपावत जनपद के बनबसा बनबसा से लगी भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम गुदमी में शिकार करने आया गुलदार ठंडे नाले में बने खेत की बाड़ में फंसा। ग्रामीणों द्वारा गुलदार के फंसे होने की सूचना वन विभाग को देने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को नाले से बाहर करने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। वही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को बमुश्किल ट्रेंकुलाइजर गन से नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बेहोश गुलदार को नाले से बाहर निकालकर पिंजरे में डाला गया।
वही खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल ने बताया नेपाल बॉर्डर से लगे गुदमी गांव के ग्रामीणों द्वारा आज सूचना दी गई थी। नेपाल सीमा पर स्थित ठंडे नाले में एक गुलदार हित के लिए लगाए जाने वाली बाढ़ में फस गया है ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल उनके द्वारा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचा गया और गुलदार को रेस्क्यू कर उसे इलाज हेतु रानी बाग भेजा जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक