पहाड़ के कलाकारों और गीतकारों के गीतों को सुनने और देखने की डिमांड आजकल ज्यादा बढ़ गयी है,लम्बे समय से पनु गुसाईं और मिनी उनियाल इस इंडस्ट्री में समय समय पर अपने बेहतरीन कलाकारी के बलबूते चार चाँद लगाने आ गए है,ये कलाकार एक बार फिर एक साथ पर्दे पर नजर आए है जिन्होंने पुरानी रस्याण को ताजा कर दिया,
उत्तराखंड की खांन पान को दर्शा रहा है, वीडियो गीत में उत्तराखंड की सुपरस्टार जोड़ी
आजकल घर-घर की कहानी है,एक तरफ गीत संगीत के साथ ही जमाना भी मॉडर्न होते जा रहा है,ये गीत हकीकत को सिद्ध करता है,लेकिन इसमें जेब तो आम आदमी की ही खाली हो रही है,वीडियो में उत्तराखंड के दो मंझे हुए कलाकारों का अभिनय लाजवाब है,जो आज भी अपनी अदाकारी से दर्शकों को मोहित करने का दम-ख़म रखते हैं।
आपको बता दें की उत्तराखंड म्यूजिक जगत में बेहद खूबसूरत गीत ‘मैं पहाड़ी छो’ रिलीज हो गया है जिसको गढ़कुमाउ फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है, जो की रिलीजिंग के बाद से ही सुर्खियों में छा गया है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक