उत्तरकाशी –कोटी लदाड़ी क्षेत्र में एक पति ने पत्नी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। महिला की सास ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर हमले के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि मिश्र गांव निवासी महेश नौटियाल परिवार के साथ कोटी लदाड़ी क्षेत्र में किराए के आवास पर रहता है।उसकी अपनी पत्नी आरती (35) से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान आवेश में आकर महेश ने आरती पर धारदार चाकू से हमला कर दिया,जिससे महिला की आंख और गर्दन पर गंभीर घाव हो गए हैं। आरती की सास ने लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।एसएचओ ने बताया कि महिला के द्यूली धनारी निवासी पिता हर्षमणी थपलियाल की तहरीर पर महेश के विरुद्ध धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक