बागेश्वर न्यूज़ -: उत्तरायणी मेले की रौनक देखनी हो तो आएं बागेश्वर…. डीएम ने किया मेले का पोस्टर विमोचन…क्या रहेगा खास देखिए पूरी खबर….

Spread the love

डीएम ने किया उत्तरायणी मेले का पोस्टर विमोचन और मेले का टीजर लॉन्च

बागेश्वर में आगामी उत्तरायणी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। डीएम आशीष भड़गाई ने मेले के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन और मेले का टीचर लॉन्च किया है। जिलाधिकारी ने कहा की यह मेला 14 जनवरी से शुरू होगा जो 19 जनवरी तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। और आचार संहिता को देखते हुए आचार संहिता का पूरा अनुपालन किया जाएगा। आयोग से परमिशन ली जायेगी आचार संहिता का पालन करते हुए मेले को भव्य रूप से मानते हुए सफल आयोजन मेले का किया जाएगा। डीएम ने कहा प्रशासन मेले को सफल बनाने की पूरी तैयारी में जुटा है।

उत्तरायणी मेले की रौनक देखनी हो तो आएं बागेश्वर, नोट करें ये तारीख! रंगारंग होगा आगाज
उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों क्षेत्रों के लोग उत्तरायणी मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं.उत्तरायणी मेले में कुमाऊं की संस्कृति के अनेकों रंग देखने को मिलते हैं.इस साल मेले का शुभांरभ 13 जनवरी को होगा.

उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों क्षेत्रों के लोग उत्तरायणी मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बागेश्‍वर का उत्तरायणी मेला तो दुनियाभर में फेमस है. बागेश्‍वर के अलावा हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिलों में उत्तरायणी मेले की धूम रहती है. उत्तरायणी मेले में कुमाऊं की संस्कृति के अनेकों रंग देखने को मिलते हैं. बागेश्वर समेत अन्य जिले के लोगों को भी मेले का इंतजार रहता है. मेले का व्यापारिक दृष्टि से भी विशेष महत्व है. इस बार मेला कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पास है.
बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि इस साल मेले का शुभांरभ 13 जनवरी को होगा. मेले में सभी प्रशासनिक विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही मेले की झांकी में 38 वें राष्ट्रीय खेल का ध्वज भी शामिल किया जाएगा. मेले के दौरान युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए वॉल स्लोगन राइटिंग का काम चल रहा है. नगर के सार्वजनिक स्थानों में रंग-रोगन का कार्य पूरा हो गया है. मेले में प्रत्येक शाम को भजन संध्या और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी. हालांकि इस बीच नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता भी लागू रहेगी. जिसके नियमा अनुसार मेला आयोजित किया जाएगा.

उत्तरायणी मेले की खासियत

उत्तरायणी मेले के शुभारंभ के दिन झांकी में झोड़ा, चाचरी, छपेली, सेना बैंड, जौनसारी संस्कृति समेत स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. मेले के सातों दिन स्टार नाइट होगी. जिसमें उत्तराखंड के फेमस कलाकारों को बुलाया जाएगा. मेले में कई प्रकार के झूले आएंगे. मेले से गर्म कपड़ों की सस्ते दामों में खरीदारी की जा सकती है. सरस मार्केट और जिला पंचायत में मुनस्यारी के व्यापारियों की दुकानों से खरीद की जा सकती है. खेल में बैडमिंटन और बॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी.

आशीष भटगाई, जिलाधिकारी

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678