भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी,उत्तराखंड से 3 उम्मीदवारों की घोषणा

Spread the love

भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों घोषणा

कुल 195 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

उत्तराखंड से 3 उम्मीदवारों कि घोषणा

1. नरेंद्र मोदी, वाराणसी
2. राजनाथ सिंह, लखनऊ
3. अमित शाह, गांधी नगर
4. स्मृति ईरानी, अमेठी

*अल्मोड़ा से अजय टम्टा को दुबारा मिला मौका*

*नैनीताल से अजय भट्ट को किया गया रिपीट*

*टिहरी से माला राज लक्ष्मी शाह को दुबारा मिला टिकट*

*तीनों लोकसभा सीटों पर हाईकमान ने प्रत्याशियों को रिपीट कर दूसरी बार जताया विश्वास*

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे पहले गुरुवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में देर रात तक इन नामों पर चर्चा की थी।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।
किस राज्य से कितनी सीटों पर प्रत्याशियों का एलान?
विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दाे, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678