उत्तराखंडी उत्पादों के मुरीद हैं प्रधानमंत्री मोदी -:बेड़ू की चटनी और मड़ुवे के बिस्कुटों से होंगे रूबरू, ‘मन की बात’ कार्यक्रम से कई बार कर चुके है जमकर तारीफ,

Spread the love

उत्तराखंडी उत्पादों के दीवाने हैं प्रधानमंत्री मोदी: ‘मन की बात’ कार्यक्रम से कई बार कर चुके है जमकर तारीफ, जल्द इनसे होंगे रूबरू
PM मोदी पहाड़ी उत्पादों को खूब पसंद करते है, प्रधान मंत्री ने कई बार जब मन की बात कार्यक्रम के दौरान जिक्र भी किया है. मोदी पिथौरागढ़ में महिला समूहों की ओर से बनाए गए अंजीर (बेड़ू) की चटनी और मड़ुवे के बिस्कुटों की कई बार तारीफ कर चुके हैं।

खूबसूरत पहाड़ और खूबसूरत पहाड़ी उत्पादों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाने हैं। उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम में पिथौरागढ़ में महिला समूहों की ओर से बनाए गए अंजीर (बेड़ू) की चटनी और मड़ुवे के बिस्कुटों को पसंद कर चुके हैं। यही से अंदाजा लगाया जा सकता है, प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें कुमाऊंनी उत्पाद भेंट कर सकते है।
प्रशासन और भाजपाई कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की हर पसंद का ध्यान रखेंगे। बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने मुनस्यारी के थल में महिला समूहों की ओर से बनाए गए मड़ुवे के बिस्कुट और पूर्व डीएम डॉ. आशीष चौहान की पहल पर तैयार किए अंजीर (बेड़ू) के उत्पादों का मन की बात में जिक्र कर सराहना कर चुके हैं।
कुछ समय पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली में प्रधानमंत्री को पहाड़ी उत्पाद भेंट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने भी अमेरिका दौरे के दौरान उत्तराखंड में उत्पादित होने वाला चावल अमेरिका के राष्ट्रपति को भेंट किया था। जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री को कुमाऊनी उत्पाद भेंट किए जाएं तो इनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है।

यहां प्रदर्शनी में दिख सकते है कुमाऊँ के उत्पाद

प्रधानमंत्री के पिथौरागढ़ भ्रमण के दौर कुमाऊनी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें मड़ुवा, झिंगोरा, अंजीर से बने उत्पाद, मुनस्यारी का राजमा, गहत सहित कई अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

अभी तक 40 हजार महिलाएं जुड़ी हैं स्वयं सहायता समूहों से

पिथौरागढ़ जिले में 4500 स्वयं सहायता समूह हैं। इन समूहों से 40 हजार महिलाएं जुड़ी हैं। जिले में अगर पीएम पहाड़ी उत्पादों की भेंट को स्वीकार करते हैं तो पहाड़ की मेहनतकश महिलाओं का हौसला बढ़ेगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678