लिमाटोडा विद्यालय कनालीछीना के पास हुआ बज्रपात विद्यालय भवन छतिग्रस्त
कनालीछीना विकास खण्ड के लिमाटोडा विधालय के पीछे बीती रात बज्रपात होने से विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे पूरे विद्यालय भवन की विद्युत लाइन जल गई चुकी है जिसमे स्विच मेन स्वीच, विद्युत वायरिंग शौकेट आदि जल कर भस्म हो गए। साथ ही विद्यालय भवन जगह जगह पर टूट गई है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा पूरे परिसर का निरीक्षण कर बताया कि विद्यालय भवन के पीछे तूणी के पेड़ वज्रपात हवा है जिसमें पूरा पेड़ व पत्थर टूट गये है जिससे यह नुकसान हुआ है।
वहीं गांव के ग्राम प्रधान मदन लाल ने कहा कि उक्त विद्यालय भवन पोलिंग बूथ जिसके चलते उन्होंने जिला प्रशासन से घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान की भरपाई करने की अपील की है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक