प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पिथौरागढ़ शहर के साथ ही जहां-जहां उनका दौरा है, वहां की सड़कों को चमकाने का काम दिन-रात चल रहा है. पिथौरागढ़ शहर की 13 किलोमीटर की सड़कों में भी हॉट मिक्स किया जा रहा है. यह सभी सड़के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट में पड़ती हैं. प्रधानमंत्री चीन सीमा पर स्थित आदि कैलाश, ॐ पर्वत, नारायण आश्रम जगहों का दौरा करने के बाद पिथौरागढ़ सुरेंद्र सिंह वल्दीया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा करने वाले हैं. जिनके स्वागत की तैयारियों में इन दिनों तेजी से कार्य हो रहे हैं, शहर की साफ-सफाई के साथ ही दीवारों को खूबसूरत पेंटिंग से सजाया जा रहा है.लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एबी कांडपाल ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए नारायण आश्रम और ज्योलिंगलांग के साथ ही पिथौरागढ़ शहर की सड़कों को सही किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम स्थलों में रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी का 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. प्रधानमंत्री इससे पहले भी पिथौरागढ़ में जनसभा कर चुके हैं. ऐसा पहली बार ही होगा कि जब देश के कोई प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ की चीन सीमा में आएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश देवलाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से पिथौरागढ़ जिले को पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी और देश-विदेश के पर्यटक पिथौरागढ़ की ओर अपना रूख करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक