उत्तरकाशी
युवती की संदिग्ध परिस्थिति मे मोत ग्रामीणों का जिला अस्पताल मे हंगामा दोशियों को पकड़ने की मांग
पकडे न जाने तक अन्तिम संस्कार न करने का फैसला
बडी खबर उत्तरकाशी से है जहां कल सुबह एक रिजोर्ट मे संदिग्ध परिस्थिति मे युवती का शव फांसी से लटका मिला युवती पिछले एक साल मे रिजोर्ट मे काम करती थी ग्रामीणों का आरोप है कि युवती को मारकर यहां लटकाया गया है जिला अस्पताल मे युवती का पोस्टमार्टम किया गया पर ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम रिपोट पर सवाल खडे कर दिए ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों को बचाने के चक्कर मे पुलिस एवं जिला प्रशासन जांच को भटकाने का काम कर रही है ओर जब-तक दोषी व्यक्ति को पकडा नही जाता तब तक युवती का अन्तिम संस्कार नही किया जायेगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक