बिषम परिस्थितियों में मिली युवती लाश
उत्तरकाशी की अशी गंगा घाटी की भंकोली गाँव की निवासी अमृता 18 साल की जिसकी एक रिसॉर्ट में गले में रस्सी लटकी हुई मिली लाश
पुलिस का कहना है कि अभी जांच का विषय है कहना बहुत मुश्किल है वही होटल मालिक और उसके कर्मचारियों ने पुलिस ने अपने हिरासत में ले रखा है, बहुत बड़ा सवाल यह बनता है कि युवती के हाथ और गले में चोट के निशान है भले पुलिस अभी जाँच कर रही है मगर यह एक सनसनी मामला है वहीं को गाँव वालों का कहना है कि कल लड़की से बात हुई थी और वह मार्केट गई थी और अपने काम से उसके बाद वहां वापस होटल गई घर आने के लिए कह रही थी मगर नहीं नहीं सुबह खबर आई तो उसकी मौत की खबर आई
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक