पहाड़ी रूटों पर चलगे रोडवेज की 130 नई बसें

Spread the love

रोडवेज पहाड़ी रूटों पर 130 नई बसें चलाएगा

रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 130 नई बसें होंगी शामिल

नई बसे उत्तराखंड के पहाड़ी रूटों पर चलेंगी।

रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 130 नई बसें शामिल होंगी, जो उत्तराखंड के पहाड़ी रूटों पर चलेंगी।

एंकर–उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जल्द ही बसों का टोटा जल्द ही खत्म हो सकता है..दरअसल रोडवेज जल्द पहाड़ी रूटों पर 130 नई बसें चलाएगा….रोडवेज ने इन बसों को खरीदने के लिए टेंडर भी कर दिए हैं। इससे पहाड़ी रूटों पर बसों की कमी दूर होगी। जिन रूटों पर लंबे समय से दैनिक सेवाएं बंद हैं, वे बहाल होंगी। रोडवेज के पास करीब 1300 बसों का बेड़ा है, जिसमें से 900 बसें रोडवेज की हैं, बाकी अनुबंधित हैं। कुछ बसें ऐसी हैं, जो उम्र पूरी कर चुकी हैं। हालांकि, बस खरीद की प्रक्रिया पिछले साल से चल रही है। रोडवेज दो बार टेंडर निकाल चुका था, लेकिन एक ही कंपनी के आवेदन के कारण इसे निरस्त करना पड़ा। अब तीसरी बार 130 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। वही 130 नई बसें आने से गढ़वाल और कुमाऊं के रूटों पर बसों की कमी दूर होगी।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678