GOOD NEWS -: उत्तराखंड की चार महिला ग्राम प्रधान 15 अगस्त को होंगी सम्मानित, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली लाल किले से पहाड़ की नारी शक्ति का भी दिखेगा दम….

Spread the love

पिथौरागढ़ जिले के ननकूड़ी ग्राम सभा की ग्राम प्रधान ममता बोरा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होंगी सम्मानित।

पंचायतीराज मंत्रालय के मानकों पर राज्यों द्वारा चयनित अपनी पंचायत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली देशभर की 150 महिला जनप्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की ओर से 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है । अपनी पंचायतों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं महिला जनप्रतिनिधि लाल किले से नारी सशक्तिकरण का संदेश देंगी।

उत्तराखंड से चार महिला ग्राम प्रधान शामिल होंगी, जिसमें से एक डीडीहाट विकास खंड की सबसे कम उम्र में ग्राम प्रधान बनने वाली महिला ग्राम प्रधान ममता बोरा हैं।

चार महिला ग्राम प्रधान 15 अगस्त को होंगी सम्मानित

अपनी पंचायत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली देशभर की 150 महिला जन प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की ओर से 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनमें उत्तराखंड से चार महिला ग्राम प्रधान भी शामिल होंगी। जिसमें देहरादून जिले से दो, जबकि पौड़ी व पिथौरागढ़ से एक-एक प्रधान का इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। इन सभी को समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी डा. विनीता सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके नेतृत्व में सभी प्रधान 13 अगस्त को दिल्ली रवाना होंगी।

केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से पंचायतों की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। इसके लिए बीते

• स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से नारी शक्ति का भी दिखेगा दम

दिनों पंचायती राज मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए महिला पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करने को कहा था। राज्यों की ओर से भेजे गए पंचायत प्रतिनिधियों को चयनित कर अंतिम सूची जारी की गई है। जिनमें उत्तराखंड से चार महिला ग्राम प्रधान शामिल हैं। देहरादून जिले के सहसपुर ब्लाक के ग्राम पुरोहितवाला पोस्ट घंघोड़ा की प्रधान मीनू क्षेत्री ने ग्राम पंचायत में गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने, घर-घर पेयजल पहुंचाने, ग्राम पंचायत में ठोस व तरल अपशिष्ट का

संग्रह करने का कार्य किया है। इसके अलावा सहसपुर ब्लाक के वार्ड आठ केदारवाला की प्रधान तबस्सुम परवीन ने ग्राम पंचायत में गर्भवती महिलाओं का शतप्रतिशत टीकाकरण कराने, महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, ठोस व तरल अपशिष्ट का निस्तारण करने का कार्य किया। पौड़ी जिले की खिसे ब्लाक। की ग्राम पंचायत मरखोड़ा पोस्ट बुधाणी की प्रधान मनीषा बहुगुणा ने पर्यावरण संरक्षण के तहत पांच हजार से अधिक पौधे लगाने, बंजर भूमि पर छोटे तालाब बनाने, शिक्षा के लिए कंप्यूटर स्थापित करने,

महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने व जैविक खेती का प्रशिक्षण देने, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टोलिया गांव में होम स्टे बनवाने का कार्य किए। वहीं, पिथौरागढ़ के डीडीहाट ब्लाक के ग्राम पंचायत ननकुड़ी की प्रधान ममता ने गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने को जागरूकता अभियान चलाने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को कम कर रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देने, गांव में सार्वजनिक स्वच्छता सुविधा के लिए कूड़ेदान, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने जैसे कार्य किए हैं।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678