मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ए आरटीओ कार्यालय में मारा अचानक छापा अधिकारियों के उड़े होश, एजेंटों में मचा हड़कंप, दुकानों को बंद कर मौके से फरार

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर ए आरटीओ कार्यालय में मारा अचानक छापा अधिकारियों के उड़े होश।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार की शाम रात्रि विश्राम के लिए रामनगर पहुंचे थे शुक्रवार को मुख्यमंत्री दोपहर में अचानक ए आरटीओ कार्यालय छापा मारने पहुंच गए। जिसके बाद उनके साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। तो वहीं जैसे ही मुख्यमंत्री ए आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो यहां भी भगदड़ मच गई मुख्यमंत्री के एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही वहां मौजूद एजेंटों में हड़कंप मच गया तो कई एजेंट अपनी अपनी दुकानों को बंद कर मौके से फरार हो गए, मुख्यमंत्री धामी ने छापा मार कार्रवाई के दौरान इस कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच करने के बाद वाहनों के पंजीकरणों में की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताने के साथ ही रामनगर आसपास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाना एवं ओवरलोड वाहनों की भारी खामियों पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। इस दौरान डीएम वंदना सिंह और एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678