दून पुलिस ने अल्मोड़ा के टीचर को पढ़ाया कानून का पाठ, कुछ ही घंटों में पहुँचा हवालात

Spread the love

*दून पुलिस ने टीचर को पढ़ाया कानून का पाठ, कुछ ही घंटों में पहुँचा हवालात*

*सड़क पर महिला से अभद्रता के मामले का एसएसपी ने लिया था संज्ञान*

*प्रेमनगर क्षेत्र में महिला के साथ अभद्रता करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार अभियुक्त निजी शिक्षण संस्थान में है असिस्टेंट प्रोफेसर*

*थाना प्रेमनगर*

दिनाँक 13/10/2024 को एक महिला द्वारा थाना प्रेम नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अपने घर के पास गली में वॉक करते समय अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई, तथा विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर को कड़े दिशा निर्देश देते हुए थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त मोटरसाइकिल के नंबर से अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर घटना में शामिल अभियुक्त वरुण रावत को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वरुण रावत एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

वरुण रावत पुत्र श्री जीवन सिंह रावत निवासी नियर बेस हॉस्पिटल, अल्मोड़ा, उम्र 32 वर्ष

*पुलिस टीम*

1- उ०नि० विवेक राठी, चौकी प्रभारी झाझरा
2- हे०कां० प्रीतम सिंह
3- कां० बृजमोहन सिंह

ये भी पढ़िए

देहरादून

राजधानी में नौ साल की मूक बधिर बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म

पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म

पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी ने बताया पहले भी तीन बार किया दुष्कर्म

पुलिस मामले की जांच में जुटी

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678