मसूरी,केम्प्टी व आसपास के क्षेत्र में तीर्थयात्रियों व पर्यटको के आवागमन से उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बढ़ने के दृष्टिगत DGP ने देहरादून पुलिस को दिए निर्देश

Spread the love

*मसूरी,केम्प्टी व आसपास के क्षेत्र में तीर्थयात्रियों व पर्यटको के आवागमन से उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बढ़ने के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा देहरादून पुलिस को दिए गये निर्देश

वर्तमान में जारी चार धाम यात्रा तथा टूरिस्ट सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटकों व तीर्थ यात्रियों के आवागमन के कारण मसूरी, कैम्पेटी व आस पास के क्षेत्रों में यातायात के दबाव के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी मसूरी को आगामी 31 मई तक मसूरी में ही कैंप करते हुए यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा मसूरी में कैम्प करते हुए अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व अन्य व्यवस्थाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए मसूरी व आस पास के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की रेगुलर मॉनिटरिंग करने हेतु एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया गया है तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्था का फीड बैक लेते हुए यातायात का दबाव बढ़ने की दशा में यातायात को रोकने अथवा डाइवर्ट करने के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678