उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ इतना सस्ता….

Spread the love

सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ सस्ता,
प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता होने जा रहा है … इसके साथ ही एक पर्ची एक शुल्क का नियम भी लागू हो जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है … जिसमें तय किया गया है कि- सभी अस्पतालों में सीजीएचएस की दरों पर जांच शुल्क लिया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी का शुल्क अब 13 रुपए से घटकर ₹10 हो गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी का शुल्क ₹15 से घटकर ₹10 हो गया और जिला या उप जिला चिकित्सालय में शुल्क ₹28 से घटकर ₹20 कर दिया गया है। इस प्रकार भर्ती करने के लिए आईपीडी शुल्क की दरों में भी कटौती गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आईपीडी शुल्क ₹17 से घटकर ₹15 हो गया, सीएचसी में 57 रुपए से घटकर ₹25 और जिला और उप जिला अस्पतालों में 134 रुपए से घटकर ₹50 कर दिया गया। अस्पतालों के जनरल वार्ड में तीन दिन तक निशुल्क भर्ती के बाद सीएचसी में शुल्क 17 के बजाय ₹10 प्रतिदिन और सीएससी में ₹17 से घटकर ₹15 प्रतिदिन और जिला – उप जिला चिकित्सालय में 57 रुपए के बजाय ₹25 प्रतिदिन शुल्क देना होगा। इसके साथ ही प्राइवेट वार्ड में भी शुल्क की दरों में कटौती की गई है । अब खास बात यह है कि लोअर अस्पताल में भर्ती मरीज को हायर सेंटर रेफर होने पर वहां अलग से पर्चा नहीं बनना होगा .. उसी पर्चे पर उसका इलाज किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678