बद्रीनाथ चुनाव के लिए पहुँची 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

Spread the love

आचार संहिता में अवैध शराब को लगा रहा था पार, चमोली पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज*

आगामी विधान सभा उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने हेतु चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.06.2024 को कोतवाली जोशीमठ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिकअप वाहन में सब्जी की पेटीयों की आड़ में मलारी की तरफ अबैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर पुलिस द्वारा सुराईथोटा बाजार के आगे लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त *देवेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम-सैफपुर खादर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र-32वर्ष* को *वाहन संख्या UK-08-CB-5296 (पिकअप)* में *18 पेटी (McDowell’sNo1 Whisky) व 08 पेटी (Royal Stag Whisky)* मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*पुलिस टीम-*

1.व0उ0नि0 संजय सिंह नेगी
2.आरक्षी अरुण गैरोला
3.आरक्षी हरीश कांडपाल
4-आरक्षी चालक प्रकाश बालोदी

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678