काली नदी में गिरी पिकअप फूड इंस्पेक्टर सहित दो लापता,महिला का मिला शव, अन्य लोगों की खोजबीन जारी…..

Spread the love

काली नदी में गिरी पिकअप फूड इंस्पेक्टर सहित दो लापता,महिला का शव मिला खोजबीन जारी

पिथौरागढ़ टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में तवाघाट के पास चैतुलधार में दारमा घाटी के माइग्रेशन गांवों में राशन पहुंचाकर धारचूला वापस लौट रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 80 मीटर खाई में गिरकर काली नदी में जा गिरी। पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली ने बताया वाहन में तीन लोग सवार थे। घटना की सूचना जब यह लोग धारचूला नहीं पहुंचे तब मिली। सूचना मिलने के बाद बीते दिवस से पानागढ़ से एसडीआरएफ की टीम और धारचूला कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान घटना स्थल से 15 किमी दूर खोतिला में कार्य कर रहे मजदूरों ने काली नदी किनारे शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी।एसआई मेघा शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर काली नदी से शव निकालकर पंचायत नामा भरकर शव को धारचूला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद चल निवासी 48 वर्षीय मृतक सरस्वती चलाल पत्नी लक्ष्मण सिंह चलाल का शव परिजनों को सौप दिया। वहीं उक्क्त दुर्घटना में पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल सहित एक अन्य भी लापता बताये जा रहे है। वहीं दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साथ ही लापता लोगों की खोजबीन जारी है,

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678