दरोगा ने दिखाई वर्दी की हनक, वीडियो वायरल।
उत्तराखंड की मित्र पुलिस की वर्दी की हनक क्या होती है, वह उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में देखने को मिली है जहां पर एक दरोगा ने बर्दी का रोप दिखाते हुए होटल में मुफ्त में कमरा ना मिलने पर आक्रोशित हो गया। होटल के रिसेप्शन पर उपस्थित युवक को खरी खोटी सुना दी और जमकर हंगामा किया। वहीं रिसेप्शनिस्ट का मोबाईल तोड़ते हुए होटल में ताला लगाने की धमकी देकर जबरन कमरा खुलबा लिया। ये पूरा प्रकरण होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चिल्लाना टावर नामक होटल में फ्री कमरा ना मिलने से गुस्साए एक दरोगा ने रुद्रपुर के एक होटल में जमकर हंगामा किया। दरोगा ने होटल कर्मचारियों पर वर्दी की पूरी हनक दिखाई। होटल मालिक ने दरोगा पर रिसेपनिस्ट का मोबाइल तोड़ने और जबरदस्ती कमरा खुलवाने का आरोप लगाया है। दरोगा की दबंगई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रुद्रपुर के गावा चौक पर चिल्लाना टावर के नाम से एक होटल है। यहां कमरा ना मिलने से नाराज विकास कुमार नामक दरोगा ने होटल में जमकर हंगामा मचाया। होटल रिसेपनिस्ट को भी दरोगा ने धमकाया और जबरदस्ती कमरा खुलवा लिया। होटल मालिक शैलेंद्र चिल्लाना ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर दरोगा पर कर्मचारी के साथ मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने और होटल को बंद कराने की धमकी का आरोप लगाया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक