बड़ी खबर -: एसएसपी ने किए 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पुलिसकर्मियों में हड़कंप ……. देखिए पूरी खबर

Spread the love

लापरवाही बरतने में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ऊधम सिंहनगर जनपद में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एसपी काशीपुर को सूचना मिल रही थी की रात्रि में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही की जा रही है। सूचना पर देररात एसपी अभय प्रताप सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया तो थाना आईटीआई में नाइट में तैनात दरोगा और दो सिपाही नदारत पाए गए। इसके अलावा डायल 112 में तैनात दो सिपाही भी ड्यूटी से नदारत पाए गए। जब एसपी काशीपुर द्वारा सभी की लोकेशन मांगी गई तो कर्मचारियों द्वारा झूठी लोकेशन दी गई। जिसके बाद एसपी काशीपुर की रिपोर्ट पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थाने में तैनात दरोगा प्रकाश विश्वकर्मा, चालक प्रकाश, हमराह जगदीश पाठक और 112 वाहन में तैनात सिपाही ललित कुमार और भरत बिष्ट को तत्काल प्रभाव से काम में लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678