दुखद खबर -: कैसे हुई सतपाल महाराज के गनर की मौत, देखिए एक क्लिक में…

Spread the love

आरक्षी दर्शन_लाल ,जनपद टिहरी गढ़वाल में नियुक्त व वर्तमान समय में सतपाल महाराज मा० कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार महोदय के एस्कॉर्ट_ड्यूटी_देहरादून में तैनात थे, जो काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनका आज दिनांक 23/09/23 को बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया है।

दिवंगत दर्शन लाल के आकस्मिक निधन पर #SSP_देहरादून द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।

अपने सौम्य/ शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले दर्शन लाल अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे।

दिवंगत दर्शन लाल वर्ष 2006 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे जो मूल रूप से ग्राम धनपोऊ ख़त लखवाड़ जनपद देहरादून के रहने वाले थे!

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678