कोट भ्रामरी मेले का जायजा लेने पहुंची डी एम अनुराधा पाल, गरुड नंदा अष्टमी मेले की तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं डी एम अनुराधा पाल ने बताया की कोट भ्रामरी मेले को भव्य बनाने के लिए सभी बिभागो ने अपनी तैयारिया पूर्ण कर ली है मेला कमेटी के संरक्षक शिव सिंह बिष्ट ने बताया की मेले को आकर्षक बनाने के लिए छेत्रिय कलाकारो के साथ बहार से भी कलाकार आ रहे है कल शाम चार बजे मेला डुगरी के ग्रामीण ढोल नगाड़े, पूजा की सामग्री लेकर कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचेंगे सात बजे नंदा देवी का प्रथम अवतरण के साथ घेटी के जगरियो का आगमन होगा उसके बाद कल शाम स्वतंत्रा संग्राम सेनानी स्व गुमान सिंह रावत लोक गायक की याद में भजन कीर्तन व उनके पुत्र केदार सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत मां भ्रामरी मार्वल्स टीट बाजार की तरफ से विशाल भंडारा हर साल की तरह आयोजित किया गया है जिसमे उनके द्वारा सभी छेत्र की जनता से प्रसाद ग्रहण करने की बात कही मंदिर के कार्यों में सहयोग करने के लिए बलवंत भंडारी घनश्याम जोशी मंगल राणा डी के जोशी महेश ठाकुर देवेंद्र गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक