पौड़ी की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी के नाम से अब नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट को जाना जाएगा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लेकर इसकी जानकारी ट्वीट कर साझा की है, वहीं अंकिता के पिता वीरंद्र भंडारी ने बताया की इस मांग को वे लंबे समय से उठा रहे थे और बीते 28 अगस्त को डीएम के माध्यम से सीएम धामी को नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का नाम उनकी दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी के नाम पर रखे जाने का मांग पत्र भेज चुके थे जिस पर अब सीएम ने हामी भरते हुए ये निर्णय लिया है, दरअसल दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी डोभ श्रीकोट के बरसूडी गांव के रहने वाली थी बीते वर्ष सीएम धामी जब अंकिता की मौत पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनो से मिलने उनके गांव पहुंचे थे तो उस दौरान ही सीएम ने घोषणा की थी की नजदीक के ही किसी शिक्षण संस्थान नाम दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी के नाम पर रखा जाएगा जिस पर अब नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का नाम दिवंगत अंकिता भंडारी के नाम पर रखने का निर्णय सीएम धामी ने लिया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक