कपकोट बारिश से धान की फसल नष्ट
बागेश्वर में कल शाम हुई तेज बारिश और आधी तूफान से कपकोट के कई क्षेत्रों में धान की फसल बर्बाद हो गई जिससे किसानों के उम्मीदों में पानी फिर गया जिले के कई हिस्सों में आधी तूफान से कई चीड़ के पेड़ टूट गए जिससे बिजली के पोल भी टूट गए जिस कारण से कई स्थानों में बिजली की आपूर्ति ठप हो है। वही किसानों ने कहा जहां एक और कुरूमुला किट से फसल खराब रही वही कल की बारिश ने धान की फसल बर्बाद होने से उनको काफी नुकसान हुआ है, किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक