कुमाऊं के लिए दुखद खबर -: शोक में डूबा पूरा गांव, जी20 में ड्यूटी पर आए जवान का निधन…..विधि विधान के साथ पैतृक गांव में कियाअंतिम संस्कार….

Spread the love

जिले के कासनी निवासी प्रवीन चंद्र के निधन से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई आपको बता दें कि प्रवीण चंद्र वर्तमान में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी दे रहे थे जो इस समय g20 सम्मेलन में उनकी ड्यूटी दिल्ली में लगी थी दिल्ली में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कसन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवीन अपने परिवार में पत्नी व दो बच्चे को छोड़ गए हैं, प्रवीन सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जो गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत थे, प्रवीन के निधन से पूरे गांव में शोक के लहर व्याप्त है, वही प्रवीन का शव आज उनके पैतृक गांव कासनी पहुंचा, परवीन का शव गांव में पहुंचते ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी, तत्पश्चात पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार आज रामेश्वर घाट में किया गया जिसमें आईटीबीपी के जवानों के द्वारा सलामी दी गई साथ ही प्रशासन की ओर से जगमोहन द्विवेदी नरेंद्र गिरी कानून को सहित अनेकों लोग शव यात्रा में शामिल है,

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678