पौड़ी- शिक्षक को शराब पीकर स्कूल में आना और बच्चों के साथ गाली गलौच करना भारी पड़ गया। अपनी इन्हीं हरकतों को चलते शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल शिक्षक को उप शिक्षाधिकारी दफ्तर रिखणीखाल में अटैच किया गया है। मामला रिखणीखाल ब्लाक के प्राइमरी स्कूल का है। शिक्षक आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के दूरस्थ ब्लाक रिखणीखाल के प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल का सामने आया है। जहां सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल पर स्कूल में शराब पीकर आना तथा बच्चों के साथ मारपिटाई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है। बताया कि शिक्षक से लिखित रूप में इस प्रकार की कार्रवाई की पुनरावृत्ति नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई थी। लेकिन सहायक अध्यापक द्वारा विभागीय अफसरों के आदेशों की अवहेलना की गई। साथ ही कर्मचारी आचारण नियमावली का भी उल्लंघन किया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक