उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-: पुलिस ने 57 लाख की ई सिगरेट पकड़ी

Spread the love

सितारगंज पुलिस ने 57 लाख की ई सिगरेट पकड़ी।

सितारगंज पुलिस ने 57 लाख रुपए की ई सिगरेट के साथ दो लोगों को एक स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है। वही एसपी सिटी मनोज कत्याल खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सितारगंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चीकाघाट पुल के पास से स्विफ्ट डिजायर में नाजिम खान निवासी वार्ड नंबर 2 इस्लामनगर खटीमा दूसरा अफरोज निवासी इस्लामनगर थाना खटीमा को गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से 11 पेटी में कुल 2190 पीस ई सिगरेट पकड़ी। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹57 की कीमत आंकी रही है। वही सितारगंज में पकड़े गए तस्करों के पुलिस लिंक के बारे में जांच कर रही है।

नॉर्मल सिगरेट को तो सभी जानते हैं, लेकिन इसके अलावा मार्केट में एक ई-सिगरेट (E-cigarette) भी आती है. जिसे लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और इसकी लत भी तेजी से बढ़ रही है. खासकर युवाओं में यह एक क्रेज बनकर उभर रही है. कई लोगों का मानना है कि नॉर्मल सिगरेट भी सिगरेट से ज्यादा नुकसानदायक होती है,

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678