लड़की बरामद के लिए पुलिस कर्मी एवं ग्रामीण महिलाओं के बीच हुई धक्का-मुक्की
दिनेशपुर थाना परिसर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया है जब ग्रामीण महिलाएं अपनी नाबालिक बच्ची को बरामद कराने के लिए पुलिस के पास थाने पहुंची। इस बीच थाना परिसर पर किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों और ग्रामीण महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई देखते ही देखते पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीण महिलाओं के बीच धक्का मुक्की होने लगी बड़ी मुश्किल से थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने मामले को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए महिलाओं ने कहा कि उनकी नाबालिक लड़की 15 अगस्त को कहीं चली गई पर पुलिस कोई कार्य नहीं कर रही है और लड़की ढूंढने के नाम पर पैसे के डिमांड कर रही है वहीं थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक