सावधान! सोच समझकर करें उत्तराखंड चारधाम यात्रा का वीडियो पोस्ट, फेक न्यूज वायरल की तो दर्ज होगा मुकदमा –
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को लेकर लगातार कई वीडियो और न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कई फेक है. जिसको लेकर अब शासन ने एक्शन लेने का मन बना लिया है. उत्तराखंड शासन की तरफ से साफ किया गया है कि फेक न्यूज और वीडियो के जरिए यदि किसी ने भी उत्तराखंड चारधाम यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने और कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए
शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले और यात्रा के संबंध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि फेक न्यूज या वीडियो के माध्यम से यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इसके अलावा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को भी बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों के मामले पर पत्र लिखा गया है.
दिनांक 15.05.2024 को दैनिक भास्कर में चारधाम यात्रा से सम्बंधित प्रकाशित समाचार पूरी तरह गलत और भ्रामक है। इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन ने अफवाह फ़ैलाने के लिए सम्बंधित समाचार पत्र पर FIR दर्ज की है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक