उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के 10वीं (हाईस्कूल) के परीक्षा परिणाम में कुमाऊँ गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत सर्वाधिक 100% अंक हासिल कर बनी टॉपर।

Spread the love

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के 10वीं (हाईस्कूल) के परीक्षा परिणाम में प्रियांशी रावत सर्वाधिक 100% अंक हासिल कर बनी टॉपर।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल मंगलवार को जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में जीबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने प्रदेश में टॉप किया है। छात्र ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधाम रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया व एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। यह पिथौरागढ़ की छात्रा है।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यूके बोर्ड हाई स्कूल और यूके बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में टॉपर्स के नाम भी जारी करेगा। परिणाम की घोषणा बोर्ड टॉपर्स के नाम, उनके कुल अंक और उनके द्वारा प्राप्त प्रतिशत का खुलासा करेगा।
रामनगर – उत्तराखंड बोर्ड का आज आएगा रिजल्ट सारी तैयारियां पूरी

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाफल को 11.30 बजे बोर्ड मुख्यालय में घोषित

आज अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया

बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा

10वीं और 12वीं में कुल 201737 परीक्षार्थीयो ने परीक्षा दी है

10 वी में 116823 परीक्षार्थी जबकी 12 वी में 94914 परीक्षार्थी शामिल रहे

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678