टनकपुर चंपावत एनएच बंद, जंजाल बनी ऑल वेदर सड़क,सैकड़ो वाहन/ यात्री रास्ते में फंसे…

Spread the love

टनकपुर चंपावत एनएच बंद होने से फिर से रुकी वाहनों की रफ्तार सैकड़ो वाहन यात्री फसे यात्रियों में आक्रोश जी का जंजाल बनी ऑल वेदर सड़क

नकपुर पिथौरागढ़ जिले की लाइफ लाइन माने जाने वाली टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क एक बार फिर से चंपावत जिले में जगह-जगह बंद हो गई है एनएच बंद होने से सैकड़ो वाहन/ यात्री रास्ते में फंस गए हैं कई वाहनों /यात्रियों को टनकपुर में रोका गया है लगातार ऑल वेदर सड़क बंद रहने से रास्ते में फसे यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है जिस कारण यात्रियों में काफी आक्रोश है यात्रियों ने कहा कल रात से वे लोग फंसे पड़े हैं जिस कारण भीषण गर्मी में उन्हें कई परेशानियां उठानी पड़ रही तथा कई यात्रियों के पास खर्च की भी कमी है यात्रियों का कहना है अरबो रुपए की लागत से बनी आल वेदर सड़क लगातार बंद चल रही है जो कि काफी गंभीर मामला है यात्रियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ऑल वेदर सड़क को खोलने की मांग की है वहीं प्रशासन के द्वारा एनएच को खोलने के प्रयास जारी है कई जगह एनएच खोला जा चुका है अभी भी न को पूरी तरह खुलने में 2 से 3 घंटे लग सकते हैं मालूम हो बुधवार को भी एनएच पूरे दिन बंद रहा जिसे शाम 5:00 बजे के लगभग खोला गया था लेकिन रात में हुई बारिश से आल वेदर सड़क एक बार फिर से जगह-जगह बंद हो गई है घंटो से यात्री रास्ते में फंसे पड़े हैं कुल मिलाकर ऑल वेदर सड़क लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678