ब्रेकिंग चकराता:
हरिपुर कोटी की ईछड़ी मोटर मार्ग एक ट्राला अनियंत्रित होकर दमोग के समीप करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे टौस नदी में मैं जा गिरा। जिसमें चार लोग सवार थे। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस कालसी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने शवो को खाई सी बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृत्युको की पहचान नेरुवा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।
ट्राला विकास नगर से हिमाचल प्रदेश जा रहा था इस दौरान दामोग के पास अनियंत्रित होकर टौरस नदी में जा गिरा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक