पहाड़ के इन सरकारी स्कूलों में सिखाई जा रही चाइनीज भाषा …..

Spread the love

पौड़ी जिले के पीएम श्री समेत 11 सरकारी स्कूलों में मार्केटिंग स्किल को डेवलप करने के लिए सरकारी स्कूल के 373 छात्र छात्राओं अब चाइनीज भाषा सिखाई जा रही है इस भाषा का ज्ञान लेने के बाद छात्रों के विदेश जाने की राह तो आसान होगी ही साथ मार्केटिंग के क्षेत्र में छात्र अपना दबदबा बना पाएंगे
साल 2022 में डीएम पौड़ी और दून विश्वविद्यालय की पहल पर कुछ चुनिंदा पीएम श्री और अन्य सरकारी स्कूल में शुरू की गई जापानी और चाइनीज भाषा छात्रों के भविष्य को सवार रही है इस भाषा को सीखकर छात्र छात्राएं मार्केटिंग स्किल डेवलप कर रहे हैं जिससे वे जापान चाइना और ताइवान में अपने हुनर को प्रदर्शित कर पाएं और जिले में वर्तमान समय में 373 छात्र चाइनीज भाषा का ज्ञान ले रहे हैं जबकि इससे पूर्व जापानी भाषा को छात्र सिख चुके हैं छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए दून विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट इस भाषा को हफ्ते में तीन दिन सिखा रहे हैं अब तक छात्र बेसिक भाषा का ज्ञान ले चुके हैं और इस भाषा को सीखकर खासे उत्साहित भी नजर आ रहे है, डीएम पौड़ी ने बताया विदेशी भाषा को सीखने का मकसद छात्रों को मार्केटिंग स्किल को बढ़ाना है जबकि छात्रों को स्कॉलरशिप देने से लेकर छात्रों के हुनर को और निखारने के लिए चाइनीज भाषा को सिख रहे छात्र छात्राओं को ताइवान ले जाने की योजना भी बनाई जा रही है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678