उत्तरकाशी -: लोकसभा चुनाव वहिष्कार के बाद भी नही खुली सरकार की नींद, ग्रामीणो ने खुद उठाया रोड को सुधारने का फैसला…..वीडियो में नाराज ग्रामीण की पीड़ा आप भी देखिए…

Spread the love

उत्तरकाशी
1962 से लटकी है सडक लोकसभा चुनाव के वहिष्कार के बाद ग्रामीणो ने खुद उठाया रोड को सुधारने का जिम्मा सरकार की लापरवाही से नाराज है ग्रामीण

कहते है कि सडक विकास की पहली सीडी होती है सडक आने से गांव मे सुविधाऐं मिलती है पर आज हम बात कर रहे है जनपद मुख्यालय 14 किलो मीटर दूर सेकू गांव की जहां के लिए सन 1962 मे फोरेस्ट विभाग के द्वारा सडक का निर्माण कराया गया था पर रख रखाव के आभाव मे सडक की हालत खस्ताहाल हो गयी थी तब से आज तक इस सडक पर कोई काम नही हुआ है जिसके कारण ग्रामीणो को कही किलोमीटर की खडी चढाई पार करने के बाद गांव पहुंचना पडता है अगर गांव मे कोई विमार हो जाए तो उसको अस्पताल पहुंचाने के लिए बडी समस्या आती है ग्रामीणो ने जिला अधिकारी से लेकर उत्तराखंण्ड के आज तक के मुख्यमंत्रियो के यहां गुहार लाईयी पर नतीजा कुछ नही निकला मजबूरी मे ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव का भी वहिष्कार किया पर कुछ फर्क नही पडा आज ग्रामीणो ने खुद अपने संसाधनो से इस रोड का काम सुरू किया है ग्रामीणो का कहना है कि सडक न होने से लोग यहा रिस्ता लगाने मे भी कतरा रहे है ऐसे मे वह अपनी मजबूरी का रोना कहां रोऐ फिल्हाल सारे गांव के लोग अपने काम छोड सडक निर्माण मे जुट गये है

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678