राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,और मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड आंदोलनकारी और माताओं बहनों को खून से चिट्टी लिखकर क्यो भेजनी पड़ी….. एक क्लिक पर यह पूरी खबर

Spread the love

राज्य स्थापना दिवस के दिन कुमाऊं में द्वारहाट की जनता ने अपने खून से लिखा प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को चिट्टी,
विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा सरकार की नाकामी का आईना है ये काम शर्म करे सरकार ओर मुख्यमंत्री धामी।

द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया विकासखंड में आज गेवाड़ विकास संघर्ष समिति के द्वारा आज देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,प्रदेश के मुख्यमंत्री,प्रदेश के राज्यपाल,सर्वोच्च न्यायाधीश को अपने खून से लिखे खत भेजे हैं, जिसका ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।आज क्रांतिवीर चौक से गंगा घाट आरती स्थल तक जुलुश की शक्ल में सैकङों की संख्या में महिलाएं पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर पहुंची और हमारी मांगें पूरी करो के नारे लगाते हुवे पूरे बाजार छेत्र में गए उसके बाद गंगा आरती घाट के समीप सभा की और यही पर महिलाओं ओर पुरुषों जिनकी संख्या करीब 50से अधिक थी अपना खून निकाला जिससे राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री राज्यपाल नाम खत लिखे गए।इधर सभा स्थल पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी और कहा कि आज हमारा प्रदेश पूर्ण वयस्क हो चुका है 25वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है मगर हम आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।शिक्षा,चिकित्सा,सड़क,खेल का मैदान, अग्निशमन केंद्र ,केंद्रीय विद्यालय ,महाविद्यालय में पद और विषय,विद्युत फीडर जैसी समस्याओं के समाधान के लिए अपने खून से खत लिख रहे हैं। उधर जब हमारे संवाददाता विमल साह ने विधायक मदन सिंह बिष्ट से दूरभाष पर बात की तो मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि आज के दिन अगर जनता को अपने खून से सरकार को खत लिखना पड़े तो ये सरकार की नाकामी को बताता है साथ ही सरकार के नुमाइंदे केवल ओर केवल अपने लिए बैठे हैं जनता से इनको कोई सरोकार नहीं है।मेरे स्तर का जो काम था वो मैं कर भी चुका हैं बाकी सब सरकार के है और सरकार सुनती नहीं। सरकार का ध्यान अपनों का साथ और अपना विकास पर है। ऐसी सरकार के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए।
जो भी हो न किसी सरकारी मुलाजिम ने खून से खत लिखने से रोका न किसी जन प्रतिनिधियों ने।आज सभा स्थल पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी,उक्रांद के पूर्व विधायक द्वाराहाट विधानसभा पुष्पेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे। सबसे हैरानी की बात कि राज्य आंदोलनकारी भी इस सभा और रैली में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678